उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पानी की टंकी का निर्माण व कनेक्शन, सोलर/विद्युत कनेक्शन आदि का कार्य कार्य शेष रह गया है, को जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाई करते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करे, इस कार्य में लापरवाही /शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जहां पर बोरिंग कराने पर खारा पानी मिला है, पर नियमानुसार कार्यवाई पूरी करते हुए सर्वे कराते हुए नया डीपीआर बनाकर कार्य कराने के निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जो क्रिटिकल एएनसी का कार्य शेष है को जल्द से जल्द पूरा कराते हुए, कार्य कराने से पूर्व व कार्य कराने के पश्चात की फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत कराए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है में राजकीय परिसरों में पानी की आपूर्ति हो रही है के आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By