उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में रोड किनारे अज्ञात अधेड़ का शव देखा गया तो हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव के शिनाख्त का प्रयास किया। जब कोई पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने मोर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के समीप कांशीराम कॉलोनी के निकट बिंदकी चौडगरा मार्ग में रोड किनारे बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे एक अज्ञात लगभग 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी लान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे मोर्चरी हाउस में रखा जाएगा यदि कोई सिनाख्त नहीं हो पाती तो इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
