उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग प्रयागराज क्षेत्र उ० प्र० द्वारा चंद्र प्रभा महाविद्यालयमें, खागा, फतेहपुर में कॉलेज के छात्र/छात्राओं के मध्य मद्यनिषेध जन-जागरुकता सांस्कृतिक कार्यक्रम, मद्यनिषेध शिक्षात्मक पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, संगोष्ठी, मद्यनिषेध प्रदर्शनी व रैली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी अंकुर पांडे जी ने अपने विभाग संबंधी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए नशीले पदार्थो से दूर रहने की सलाह दी, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं व समस्त प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मद्यनिषेध विभाग के श्री पंकज अग्रवाल जी ने नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे जादूगर धीरेंद्र सिंह ने अपने साथी कलाकारो के साथ मिल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों को समझाने की कोशिस की। कालेज के प्राचार्य , शिक्षक , समस्त स्टाफ व सैकड़ो छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
