उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर जनपद के वीरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष केमिस्ट एवं ड्रग एसोसियेशन ने अशोक मेडिकल स्टोर अशोक नगर स्थित अपने दवा केन्द्र पर संजय दत्त (जिला औषधि निरीक्षक) एवं जिला क्षयरोग अधिकारी, की उपस्थिति में 25 उपचाराधीन क्षयरोगियों को राष्ट्रध्वज एवं पोषण पोटली वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत होकर कार्यक्रम का एक भाग बनने के अवसर पर उनके द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। जिला औषधि निरीक्षक द्वारा अन्य सदस्यों को भी अध्यक्ष से प्रेरणा लेते हुए इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र गुप्ता, अर्पित अग्रहरि, अरूणेश गुप्ता, मो० नसीम, वसीम अहमद खान, कुलदीप, आदि उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By