उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 सरकार, प्रतिभा शुक्ला ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया और तिरंगा गुब्बारे उड़ाए। एनसीसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन भी किया गया।इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह के परिसर पर नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल ब्रांड’ के अन्तर्गत(15 से 21 अगस्त 2025 तक) ‘आकांक्षा’ हाट की लगाई गई प्रदर्शनी का राज्यमंत्री मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक खागा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा स्वयं सहायता समूहों (एसएसजी), कारीगरों किसानों एवं उत्पादक समूहों को सशक्त बनाना है।

और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाए जिससे कि भारत देश सशक्त होकर विकसित राष्ट्र बन सके। सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों/बच्चियों द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिसकी भूरी–भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर मंत्री ने पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र, पौध देकर सम्मानित किया, साथ ही उनके बलिदान एवं योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। इस मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कराई गई क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता, रस्सा कसी, लंबी कूद में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ड्रेस व मेडल देकर सम्मानित किया, साथ ही छात्र/छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया।

एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि हमे अपनी आजादी कितने बलिदान एवं संघर्ष के बाद मिली है । उन्होंने कहा स्वतंत्रता हमे वरदान स्वरूप मिली है इस विरासत को सम्भाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो सपना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, के लिए प्रतीक नागरिक को आत्मनिर्भर का सपना देखना होगा और उसको साकार करने के लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते हुए भारत को सक्षम बनाए, क्योंकि जब प्रतीक व्यक्ति सक्षम होगा तो भारत विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विदेशों में एक अलग पहचान मिली है।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश के प्रत्येक घर में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा फहरा रहा है, आजादी दिलाने में फतेहपुर के अमर क्रांतिवीरों का नाम इतिहास में दर्ज है, जो स्वतंत्रता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं है, चाहे ठा0 दरियाँव सिंह, जोधा सिंह अटैया, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खां आदि क्रांतिवीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमे स्वतंत्रता दिलाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को अधिकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए, जिससे हमारी सरकार का अंत्योदय का लक्ष्य पूरा हो सके। राज्यमंत्री ने जनपद को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कुशल प्रबंधन एवं नेतृत्व के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मंत्री एवं अन्य आए हुए अतिथिगणों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By