मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त व एडीएम न्यायिक को प्रतिदिन आकस्मिक परीक्षण के निर्देश। प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संबंधित अधिकारी तीन दिवस के अंदर करें सुनिश्चित। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आई जी आर एस प्रार्थना पत्रों के गुणवतापूर्ण निस्तारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर जनता दर्शन,सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं ऑनलाइन के माध्यम से दर्ज शिकायती पत्रों की जांच आख्या की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार के लिए पोर्टल पर दर्ज शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आकस्मिक परीक्षण प्रतिदिन मेरे द्वारा व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिले के स्तर से किया जाएगा। जिन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं है, उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु 03 दिवस का समय संबंधित अधिकारी को जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) फतेहपुर के साथ आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में बैठक की जाएगी। बैठक में विगत सप्ताह में आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड किए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता का आकस्मिक आधार पर परीक्षण एवं अनुश्रवण भी किया जाएगा। बैठक में सीडीओ एडीएम व प्रशिक्षु आईएस उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By