डीपीआरओ को पहले से संचालित डिजिटल लाइब्रेरियों की सूचना का जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर नजदीकी विद्यालयों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश। जनपद में कुल 279 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का लक्ष्य। जिलाधिकारी ने ई-बुक, स्थानीय इतिहासकारों, साहित्यकारों की पुस्तकों व अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों को लाइब्रेरी में रखने के दिए निर्देश। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन के निर्देश में आज 20 अगस्त को जनपद में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिजिटल लाइब्रेरी समिति की बैठक संपन्न हुई है। जिला पंचायतराज अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना का कुल लक्ष्य 279 है, जिसके क्रम में शासन स्तर से प्रथम चरण में 139 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें कंप्यूटर,प्रिंटर, फर्नीचर, NBT के प्रकाशन और अन्य स्थानीय प्रकाशन की किताबें आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक लाइब्रेरी स्थापना हेतु 4 लाख का बजट निर्धारित किया गया है इस प्रकार 139 लाइब्रेरी स्थापना हेतु 5 करोड 56 लाख का बजट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त द्वितीय चरण हेतु 140 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।। प्रथम चरण में पूर्व से स्थापित लाइब्रेरी 29 है, जीर्णशीर्ण 05 है मरम्मत योग्य 02 एवं 01 पंचायत भवन निर्माणाधीन है।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत लड़िगवा ब्लॉक बहुआ में निर्माणाधीन पंचायत भवन के अपूर्ण कार्य को 20 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए गए कार्य ससमय न होने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्यवही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मरम्मत योग्य निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके साथ पूर्व में स्थापित 129 डिजिटल लाइब्रेरी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर नजदीकी विद्यालयों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश डीपीआरओ व बीडीओ को दिए जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे वहां पढ़ने जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रस्तावित लाइब्रेरी वाली ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए एवं जिन ग्राम पंचायतों में परिवर्तन किया जाना है उसकी स्थलीय सत्यापन कर शीघ्र सूचना उपलब्ध कराने को कहा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा, डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समिति के अन्य सदस्य व सभी खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
