उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के चाँदपुर औढेरा गाँव मे ग्यारहवीं की छात्रा ने सन्दिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर पतिजन उसको कई जगह इलाज के लिए लेकर गए अंत मे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर जुनिहा चौराहा निवासी नरेश कुमार विश्वकर्मा की 16 वर्षीय पुत्री शालू अपनी माँ के साथ खखरेरू थाना क्षेत्र के चांदपुर औढ़ेरा गाँव मे अपनी ननिहाल में रहती थी। वही चौधरी शिव सहाय इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। उसने 11 अगस्त को सन्दिग्ध अवास्था में फांसी लागाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उसको कौशाम्बी, प्रयागराज, लखनऊ आदि जगह इलाज करने लेकर गए अंत में घर पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई शिवा ने बताया गांव के रिश्ते में नाना सचिन व ननकू मोबाईल में बात कर मेरी बहन को प्रताड़ित किया करता था। उसकी प्रताड़ना से आजिज़ आकर बहन ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए फ़तेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज लखनऊ सभी जगह दिखाने के बाद घर लेकर आ गए थे। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी घर पर मौत हो गई। घटना के बाद सचिन और ननकू के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने दोनो को 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। इस समय वह कहा इस सम्बंध में कुछ मालूम नही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By