उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के देवमई विकासखंड क्षेत्र के मिराई गांव का। रविवार को दिन में करीब 2:00 बजे जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल देवमई विकासखंड क्षेत्र के मिराई गांव पहुंचे। उन्होंने पिछले दिनों दुबई में आयोजित छठवें एशियाई योगासन चैंपियनशिप में प्रथम रैंक लाकर गोल्ड मेडल जीतने वाली मिराई गांव की रहने वाली कुमारी नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कुमारी नीतू सिंह के नाम से उनके घर से लेकर मेन रोड तक 350 मीटर सीसी रोड बनवाई जाने की घोषणा किया। इस मौके पर एडवोकेट डीएस पटेल, भूरा सिंह जविंदर सिंह, राजकुमार तथा राजा भान सिंह से तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
