उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र चौडगरा कस्बे में बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे से विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट का धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन खाद बिजली सड़क की समस्याओं को लेकर प्रारंभ किया गया है जब तक समस्याएं हल नहीं होगी जब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरना प्रदर्शन में कहा गया कि विद्युत उपकेंद्र चौडगरा से लेकर मौहार गांव तक के करीब 1 किलोमीटर लंबाई का हाई टेंशन लाइन काफी दिनों से जर्जर है जिसके चलते आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। किसान व अन्य लोग परेशान होते हैं। जर्जर हाई टेंशन लाइन के तार को बदलने का काम किया जाए। धरना प्रदर्शन में कहा गया कि किसानों को पर्याप्त डीएपी तथा यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है सुबह से शाम तक किसानों के अलावा महिलाएं भी समितियो में लंबी लाइन लगाती है इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। इसलिए किसानों को खाद उपलब्ध कराने का काम किया जाए। धरना प्रदर्शन में यह भी कहा गया कि चौडगरा कस्बे से लेकर पहुर तक का डेढ़ किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है जगह-जगह गड्ढे हो गए आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसे बनवाने का काम किया जाए। इसके अलावा चौडगरा कस्बे से लेकर बकेवर तथा जहानाबाद तक का मार्ग जर्जर हो गया है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं दुर्घटनाएं होती रहती है कभी-कभी लोग दुर्घटना में मौत का शिकार भी हो जाते हैं। सड़क को बनवाने का काम किया जाए। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह के अलावा यूनियन के नेता सुखीराम रामबरन मुखिया भिखारी रमेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By