उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई। वही पशुपालक मामूली रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल पहुंचे तथा समाजवादी पार्टी के लोग भी गांव पहुंचे। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे तेज गरज चमक के साथ पप्पू सिंह गौतम के घर के बाहर नीम के पेड़ में आकाशी बिजली गिरी। आकाशी बिजली गिरने से पप्पू सिंह गौतम के दोनों हाथ दोनों पैर मामूली रूप से झुलस गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कानूनी लिखा पड़ी की। मामले की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश वर्मा मौके पर पहुंचे। इस मामले में पशुपालक पप्पू सिंह गौतम ने बताया कि सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे उनकी एक गाय घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बंधी थी। उस समय बारिश हो रही थी। तभी तेज गरज और चमक के साथ नीम के पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिसके चलते नीम के पेड़ के नीचे बंधी लगभग ₹50000 कीमत की गाय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि आकाशीय बिजली से उनके दोनों हाथ तथा दोनों पर झुलस गए है। ग्रामीणों ने बताया कि आकाशी बिजली गिरने से थोड़ी देर के लिए नीम के पेड़ से जलने की तेज बदबू आई और कई स्थान पर नीम के पेड़ में गड्ढे भी हो गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
