उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा के समीप खेत मे लगे ट्यूवेल में सो रहे बृद्ध किसान की बीती रात अज्ञात हमलावार मारपीट कर हत्या कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी स्व. नजीर का 75 वर्षीय अब्दुल सत्तार क़स्बे के समीप स्थित अपने ट्यूवेल की रखवाली करने की गरज के रात को सो रहा था। तभी बीती रात अज्ञात हमलावारो ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। जिसकी जनकारी सुबह परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ता कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र वसीर ने बताया कि हमारे पिता का किसी से कोई विवाद पिता नही था। उसके बाद भी पिता जी को लोहे की रॉड से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। मौके पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है की हत्यारो से पहले पिता जी की हाथा पाई हुई और उसके बाद हत्या की गई। हत्यारे पिता जी का मोबाईल और उनकी मोपेड बाइक को लेकर फरार हो गए है। जब सुबह पिता जी घर नही आये तो बच्चे बाबा को बुलाने गए तभी घटना की जानकरीं हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By