उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आर्य समाज के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन देश के कोने-कोने से आए विद्वानों ने ज्ञान की गंगा बहाई। इस मौके पर भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने कहा कि प्रातः उठकर जो प्रभु के गुण गाएगा वही जग में अमर फल पाएगा। मौजूद अन्य विद्वानों ने कहा कि आर्य समाज की नियमों का पालन करना चाहिए और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। जानकारी के अनुसार नगर के ललौली चौराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को अमृतसर से आए अंतरराष्ट्रीय भजन उपदेशक पंडित दिनेश पथिक ने भजन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया की जो प्रातः उठकर प्रभु के गुण गाएगा वही जग में अमर फल पाएगा। तमाम व्याधियों के बाद भी उसे समस्या नहीं होगी। कार्यक्रम में सहारनपुर से आए वेद उपदेशक आचार्य शिव कुमार शास्त्री ने कहा कि हम सभी को आर्य समाज के नियमों का पालन करना चाहिए तभी जीवन सार्थक होगा। कार्यक्रम में भूदेव शास्त्री ने भी लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन और यज्ञ से हुआ। इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान श्रवण कुमार ओमर, मंत्री इंद्र धर गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधन वेद प्रकाश गुप्ता, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू, डॉ महेशआर्य प्रेम धर गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता, जय कुमार आर्य यदुनंदन आर्य, जयदेवसिंह, वासुदेव सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
