उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत औरेई में चौरसिया कृषि फार्म में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल दो दिवसीय मेला एवं एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सहित प्रदेश स्तर के आए पहलवानों ने कुश्ती का कर्तव्य दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। जहां दर्जनों पहलवानों ने दांव पेंच दिखाएं अंत की कुश्ती में फैजान बांदा ने शैतान सिंह ग्वालियर को हराकर लोगों का मन मोह लिया। आयोजित मेले और विराट दंगल में क्षेत्रीय लोगों ने गृहस्थी का समान खरीदा बच्चो ने चाट चाऊमीन जलेबी व झूला का आनंद लिया वही विराट दंगल में दूर – दूर से आये पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाये जिसमें श्रीराम लमेहटा ने विवेक दिल्ली को पटकनी देकर ईनाम पर कर लिया कब्जा।वही जिले के पहलवान अंकुश शाहीपुर ने भारत झांसी को हराया , महेंद्र कुमार फतेहपुर ने राम लखन कानपुर को हराया, अक्षय कुमार भैरवा ने बाबा बादा को हराया, इस कार्यक्रम का संचालन राजभवन मिश्रा ने किया। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष सेवा शरण शुक्ला, कोषाध्यक्ष छोटका लोधी , एवं औरेई ग्राम प्रधान गीता देवी एवं प्रधानपति दीपक दुबे उर्फ बचोले महाराज, समाजसेवी कृष्णकांत उर्फ गोरे, यशवंत चौरसिया, पूर्व प्रधान उदय पाल, दीपक शुक्ला, दुर्गेश द्विवेदी, कुलदीप बाबा सहितसैकड़ों दर्शक मौजूद रहे ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
