उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। बाजारों और मंदिरों में साज-सज्जा शुरू हो चुकी है। जगह-जगह भव्य पंडालों के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच कारीगर माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मिट्टी से बनी मूर्तियों को रंग-रोगन कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। कारीगरों का कहना है कि इस बार भक्तों की विशेष मांग पर पारंपरिक के साथ आधुनिक स्वरूप वाली प्रतिमाएँ भी तैयार की जा रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन देवी पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना होगी। पंडाल समितियों द्वारा सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और भक्तों के बैठने की सुविधाओं की भी तैयारियाँ की जा रही हैं। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष योजना बनाई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
