उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग फतेहपुर द्वारा 75 किलो ग्राम सड़े- गले फलों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 के आदेश के क्रम मे सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी.एल. यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज फतेहपुर स्थित जवाहरगंज एवं लोधीगंज में स्थित फलों की दुकानों की सघन जांच की गई। फलों की दुकान में विशेषकर रसायनों के प्रयोग द्वारा फलों को पकाने की और फलों की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में निम्न गुणवत्ता के सड़े- गले 50 किलोग्राम अनार एवं 25 किलोग्राम आम सहित कुल 75 किलोग्राम सड़े- गले फलों को नष्ट कराया गया।
साथ ही फल विक्रेताओं के पंजीकरण एवं लाइसेंस की भी जांच की गई तथा फल का ठेला लगाने वालों को इस सम्बंध में जागरूक भी किया गया।
फल विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं को फल की गुणवत्ता के सम्बंध में जागरूक किया गया।
कार्यवाई के दौरान विक्रेताओं में अफरातफरी का माहौल रहा और उपभोक्ताओं द्वारा उपरोक्त कार्यवाई को लेकर प्रसन्नता प्रकट की गई।
इस कार्यवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव व अरविंद कुमार सिंह और खाद्य सहायक अरुण कुमार उपस्थित रहे।