उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में एक्सीडेंट से घायल हुई महिला मरीज़ को परिजन हरदो स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ मरीज़ की हालत गम्भीर देखते हुए वहां के डॉक्टर ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए तत्काल सरकारी 108 एम्बुलेंस UP32 EG 4443 से घायल महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें जिला अस्पताल पहुंचने पर सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर व एम०टी० ने मर्यादा की सारी सीमाएं लाँघते हुए घायल महिला के साथ आई तिमारदार महिला से अंदर से लेकर बाहर तक एम्बुलेंस की घुसाई करवाई। रोड पर एक देहात की महिला द्वारा एम्बुलेंस की घुसाई करते देख कुछ अजीब लगने पर मीडिया ने महिला से जब एम्बुलेंस की धुलाई करने की वजह पूछी तो महिला का जवाब इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला रहा। पीड़ित महिला ने बताया यह एम्बुलेंस हमारे मरीज़ को लेकर आई है। एम्बुलेंस वाले हमसे दो सौ रुपए माँग रहे थे। हमारे पास दो सौ रुपए इनको देने के लिए नही थे। इस लिए एम्बुलेंस वाले हमसे गाड़ी धुलवा रहे है। वही सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर व एम०टी० गौरव मीडिया को खबर बनाने से रोकने का भर्शक प्रयास करते रहे।