उत्तर प्रदेश फतेहपुर.जिले में बाल दिवस के शुभ अवसर पर वर्ष 2022 यूपी बोर्ड मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह व विज्ञान प्रदर्शनी कला प्रदर्शनी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 संतोष तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी ने किया। मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश यादव एवं समस्त शिक्षकों ने 21 किलो की पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने भगवान राधा कृष्ण का प्रतीक चिन्ह मुख्य अतिथि को भेंट किया। एवं मुलायम सिंह यादव व धर्मवीर लोधी प्रधानाचार्य बलराम ने पुष्पों का गुच्छ मुख्य अतिथि संतोष तिवारी को देकर सम्मान बढ़ाया।
मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं का क्रमस: स्वाति मौर्य, नेहा मौर्य, ज्योति सिंह, पूनम देवी, रोशनलाल को शील्ड व ₹2000 प्रति छात्र को नगद पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कक्षा 7 के छात्र चंद्रेश मिश्रा को निर्धन व पिता न होने के कारण गोद लिया और इस बच्चे की कक्षा 7 से इंटर या उससे उच्च शिक्षा के लिए उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ड्रेस कॉपी फीस सारी जिम्मेदारी मुख्य अतिथि ने उठाने की घोषणा किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में लगे बाल मेला का अवलोकन किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया साथ ही कहा बच्चों आप लोग देश के कर्णधार समाज के निर्माता आप लोग खूब मन लगाकर पढ़ें और विद्यालय का नाम रोशन करें।
समय-समय पर जब आप लोगों को जरूरत पड़ेगी मैं आप लोगों को विद्यालय या विद्यालय परिवार के साथ हूं व एस ओ थरियाव मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए विस्तार से समझाया, कार्यक्रम में उपस्थित भोला शंकर द्विवेदी प्रधान मवई प्रधान स्वामी शरण पाल हैबतपुर धीरू यादव प्रधान प्रतिनिधि मथैयापुर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव उमाशंकर लोधी प्रधान आंबी राजबहादुर यादव प्रधान बिलंदा विनोद यादव प्रधान सराय शहीद खा साथ ही अभिभावक गण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
