उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बरौहा गाँव मे सन्दिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतिका के पिता ने पति, जेठ, सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी अनुज यादव की 28 वर्षीय पत्नी रागिनी देवी ने संदीप व्यवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।वहीं बेटी की मौत से मां सुनैना देवी और बड़ी बहन विप्रा देवी भाई अभिषेक का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतिका के एक बेटा शिवांश उर्फ शनि (03) है। मृतिका का मायका भी बरौंहा गांव में उसकी ससुराल से 100 मीटर की दूरी पर है।

मृतिका के परिजनों ने बताया उसने 28 फरवरी 2020 को गांव निवासी अनुज यादव के साथ प्रेम विवाह किया था। मृतिका का पति आये दिन शराब पीकर घर आता था। पत्नी से आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देता था। परिजनों ने बताया कि रात एक बजे मृतका का पति अनुज यादव शराब पीकर घर आया और दरवाजा खोलने को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई। मारकर कर घर के आंगन के जाल में नायलॉन की रस्सी फंदा लगाकर लटका दिया गया। मायके पक्ष के लोगों को डेढ़ बजे रात में घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मृतिका के पिता वीरसिंह यादव ने पति अनुज यादव, जेठ अनूप यादव, सास विमला और ससुर लालमन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बेटी रागिनी देवी ने 28 फरवरी 2020 को गांव के ही अनुज यादव से प्रेम विवाह किया था। उसने बेटी की शादी में दहेज नहीं दिया था। इसलिए ससुराल वाले नाराज रहते थे। अक्सर दामाद शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करता था। सोमवार की रात एक बजे दामाद अनुज यादव शराब पीकर आया तो बेटी ने शराब पीने से मना किया। तो दामाद ने बेटी के साथ मारपीट किया और जेठ अनूप यादव, सास विमला देवी और ससुर लालमन ने मिलकर रागिनी को मारकर फंदे से लटका दिया। शोरशराबा सुनकर वह अपने भाई रज्जन के साथ मौके पर गया तो बेटी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जब बेटी के ससुर लालमन से पूछा तो गाली गलौज कर करने लगा। वहीं घटना के बाद से ससुराली जन मौके से फरार हो गए। ललौली पुलिस ने मृतिका के पति अनुज यादव को बहुआ के समीप एक ढाबा के पास से हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष शशिभान सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने और जांच के बाद कार्यवाई।की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By