उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर पुल के समीप बन्द पड़ी चमड़ा फैक्ट्री परिसर से एक अज्ञात महिला का शव अधिकांश रुप से जली अवस्था में मिला है जिसकी अब तक पहचान नही हो सकीं है। अज्ञात महिला शव का हुलिया इस प्रकार है कद करीब 5 फिट, गेंहुआ, इकहरा बदन, आँख, नाक , कान, औसत उम्र करीब 25-28 वर्ष पहनावा- गुलाबी रंग की साड़ी, ब्लाउज रंग लाल, दाहिने व बाये हाथ में लाल चूडियां, व हथेली में मेहंदी, पांव में सफेद धातु की बिछुआ पहन रखी थी। अज्ञात महिला के सम्बन्ध में यदि किसी थाने में गमुशदुगी दर्ज हो या कोई सचूना हो, या कोई नाम पता से जानता हो तो कृपया निम्न मो0नं0 पर संपर्क कर सूचना देनेे का कष्ट करेl क्षेत्राधिकारी बिन्दकी मो0नं0 9454401288, थानाध्यक्ष औगं मो0नं09454403334 मो0न0ं 9838141170, सोशल मीडिया मो.न0-9454457678
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By