उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में रात को बारिश के दौरान अचानक तेज गरज चमक के साथ एक घर के छत में आकाशीय बिजली गिरी तो हड़कंप मच गया। घर के सदस्यों के अलावा आसपास के लोग भी थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। घर के छत में दो छेद हो गए खुशकिस्मती रही की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल किया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लाहौरी में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात को बारिश के दौरान अचानक तेज गरज चमक के साथ छेद्दू पुत्र जियालाल कश्यप के घर के छत में आकाशीय बिजली गिरी। तेज आवाज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से थोड़ी देर के लिए घर और आसपास के इलाके में सन्नाटा छा गया। सब लोग यह पता करने में जुटे की आखिर बिजली कहां गिरी। थोड़ी देर बाद छेद्दू कश्यप के घर में बिजली गिरने की जानकारी हुई। परिवार के सदस्य दीपक कश्यप तथा लोकेंद्र कश्यप घर के छत में पहुंचे तो देखा कि दो छेद हो चुके हैं। घर के कमरे में भी दीवार में दरार आ गई थी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ खुशकिस्मती रही की बड़ी घटना टल गई वरना मामला जानलेवा भी हो सकता था क्योंकि उसे समय घर में सभी सदस्य मौजूद थे। इस मामले में कस्बा लेखपाल उमेंद्र मौर्य गुरुवार को दिन में करीब 2:00 बजे लाहौरी मोहल्ले में छेद्दू कश्यप के घर गए। उन्होंने बताया कि घर के छत में दो छेद हुए हैं इसके अलावा एक कमरे की दीवार में दरार आई है रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास से बने चार कमरों में से एक कमरे के छत पर आकाशी बिजली गिरी कमरे की छत में दो छेद हो गए और कमरे की एक दीवार मैं भी दरार आ गई। इस मौके पर रणवीर सिंह यादव तथा धर्मेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
