उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, आबूनगर के प्रांगण में भूकंप आपदा परिदृश्य पर किया मॉक अभ्यास। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुनील कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 18-09-2025 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अन्तर्गत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), 11वीं बटालिएन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, लखनऊ की टीम द्वारा जनपद में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, अग्निशमन, पंचायतीराज, पशु पालन विभागों, केन्द्रीय विद्यालय आबुनगर के विद्यार्थी व अध्यापकों, आपदा मित्रों तथा अन्यहितधारकों के साथ मिलकर प्राकृतिक आपदा भूकंप पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। भूकंप आपदा पर एक परिदृ श्य तैयार किया गया था, जिसमें 7.1 तीव्रता वाले भूकंप आने के कारण जनपद में स्थित राजकीय इण्टर कालेज की बिल्डिंग ध्वस्त होने के कारण 15 से 20 लोग भवन के अंदर ही फंस गए थे, जिसकी सूचना जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेण्टर, फतेहपुर को घटना के बारे में सूचित किया गया, जिसके द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कंट्रोल रूम, लखनऊ एवं सभी संबंधित हितधारकों को भूकम्प में फंसे लोगों के राहत बचाव की कार्यवाई के लिए सूचित किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 11वीं बटालिएन के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, लखनऊ की टीम घटना स्थल पर पहुँच कर अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट की निगरानी, निरीक्षक सभाजीत यादव के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचने पर भूकम्प से हुई क्षति का प्रारंभिक आकलन किया तथा घटना स्थल के निकट इमरजेंसी ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए।

आकलन के तुरंत बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तथा विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को बचाया। पीड़ितों को अस्पताल पूर्व उपचार देने के बाद मेडिकल एजेंसियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आयोजित किया गया था पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। मॉक अभ्यास को कृष्ण कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ, फतेहपुर, राजीव, डिप्टी सी.एम.ओ. स्वास्थ्य विभाग, अमरेश सिंह प्रभारी तहसीलदार सदर, डा० पंकज उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, नरोत्तम कुमार, जिला कृषि अधिकारी, राजेश कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बिन्दकी, व अन्य विभागों के अधिकारीगण की मौजूदगी में आयोजित किया गया,बकार्यक्रम में मीडिया ने भाग भी प्रतिभाग किया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की सभी हितधारकों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By