उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में आज देवमई में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली(बज्रपात) गिरने से एक किसान की दो कीमती भैसों की झुलस कर मौत हो गई। जिनका पोस्टमार्टम देवमई राजकीय पशु चिकित्सालय में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज मध्याह्न देवमई निवासी गुलाब सिंह पुत्र बलवंत सिंह की दो कीमती भैंसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।पशु पालक किसान ने बताया कि उसने अपने घर के पीछे चारा खिलाने के बाद दानों भैंसों को बांध दिया था। जहां आज तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भैंसों की मौत हो गई ।जिसकी सूचना उसने क्षेत्रीय लेखपाल दीपक पटेल और पशु चिकित्सा अधिकारी देवमई डॉ.दर्शिका को दिया। सूचना मिलने पर‌ लेखपाल व पशु चिकित्साधिकारी मौके‌ पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी डॉ दर्शिका ने दोनों मवेशियों पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि दोनों भैंसे गर्भवती थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By