उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सदस्य राज्य महिला आयोग अंजू प्रजापति ने सर्किट हाउस में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गृहणियों से उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के बारे में की चर्चा। उसके बाद सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। पं0 अटल बिहारी बाजपेयी पार्क में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए जनसामान्य का आना सातवें दिन भी जारी रहा। लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का आज राज्य महिला आयोग की सदस्य, अंजू प्रजापति ने अवलोकन किया और भूरी भूरी प्रशंसा की। चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं। प्रदर्शनी के जरिए नागरिकों में भी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ललक उत्पन्न होगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
