उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की गाजीपुर थाने की पुलिस द्वारा बीती रात चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय अवैध शस्त्र तस्कर 25 हजार रुपये का इनामिया वांछित आरोपी दो सहयोगी सहित चोरी की मोटर साइकिल व नाजायज तमंचा/कारतूस के साथ गिरफ्तार हो गया। उसकी निशादेही पर छिपाये गये अवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी दौरान पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र के औगासी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग दौरान चोरी की मोटर साइकिल से लूट के अभियोग में वांछित/इनामिया अभियुक्त को दो सहयोगी आरोपियो के साथ फतेहपुर की तरफ से बांदा की तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग में दो मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को देखकर मुखबिर द्वारा पुष्टि उपरांत पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने के प्रयास पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देख कर तेजी से मोड़कर भागने दौरान अनियंत्रित होकर गिर गये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर नाम पता पूछने पर नाम एक ने फईम उर्फ राजू पुत्र फरीद खां निवासी निमनीपार थाना कोतवाली जनपद बांदा उम्र करीब 36 वर्ष 2. हेशाम शेख उर्फ हासिम पुत्र रफीख निवासी सिरसाल थाना रानी का सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष 3. अब्दुल पुत्र स्व० सफीख निवासी निमनीपार थाना कोतवाली जनपद बांदा उम्र करीब 25 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल, 05 अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं 01 अदद पिस्टल 32 बोर एवं 09 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व 01 खोखा कारतूस 32 बोर आदि बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियो से कड़ाई से पूछतांछ पर हेशाम शेख उर्फ हासिम द्वारा बताया गया कि उसने कुछ असलहे औगासी पुल के पास छिपाकर रखा है। जिसकी बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष गाजीपुर मय टीम के साथ हेशाम शेख उर्फ हासिम को साथ लेकर औगासी पुल के पास पहुंचे तभी आरोपी हेशाम शेख द्वारा छिपाये स्थान से तमंचा निकालते हुये पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबादी फायरिंग में अभियुक्त हेशाम शेख उर्फ हासिम के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गाजीपुर भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना स्थल से 03 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी सहित पुलिस मुठभेड़ की घटना के संबंध में स्थानीय थाना गाजीपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
