उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा फतेहपुर द्वारा आयोजित प्रेम वार्ता को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज की शक्तिपुत्र महाराज के द्वारा बताए गए साधना को अपनाकर लाखों लोग नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए अपने घरों में आत्म शांति एवं सुख समृद्धि प्राप्त कर रहे हैं मां भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक संचालन धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के द्वारा ग्राम संवाद रथ यात्रा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम रखा गया है।इस कार्यक्रम में जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवा की यात्रा निर्धारित की गई है।

जो18 नवंबर को चित्रकूट पहुंचकर रात्रि विश्राम चित्रकूट की मंदाकिनी हिसार में करेंगे दिनांक 18 नवंबर बेंदा घाट होते हुए दोपहर 1:00 बजे फतेहपुर शहर में प्रवेश करेंगे फतेहपुर में राधा नगर शासकीय बस स्टैंड आबू नगर होते हुए अपनी जन्म स्थली भदबा पहुंचेगे। वहाँ ग्राम वासियों भक्तों से संवाद एवं जनसंपर्क करेंगे तथा ग्राम विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु विचार विमर्श करके निर्णय लिए जाएंगे। 22 नवंबर को सुबह 7:00 बजे सदगुरुदेव शक्तिपुत्र महाराज ग्राम भदवा से प्रस्थान कर के अलीपुर मोड़ फतेहपुर बाईपास से खागा सैनी होते हुए आगे के कार्यक्रम है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By