उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैगनगंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर चौराहा के समीप आज दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील निवासी श्याम लाल सिंह के 42 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र प्रताप सिंह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रारा गाँव मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात है दोपहर स्कूल बन्द होने के बाद स्कूटी से घर आ रहे थे। तभी कबीरपुर चौराहा के पास बगल से निकले ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अध्यापक बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By