उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सौंरा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से कुन्दन फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महमूद रेवाडी गांव निवासी रामसिंह का 48 वर्षीय पुत्र रमाकान्त जो सौंरा स्थित कुन्दन फैक्ट्री में सिक्योरिट गार्ड की नौकरी करता था। मंगलवार की सुबह पांच बजे वह ई-रिक्शा में सवार होकर सौंरा पहुंचा और ई-रिक्शा वाले को पैसा देकर सड़क पाकर करने लगा तभी विपरित दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्यम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
