उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयंती को मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयंती को *”हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान”* की टैग लाइन के अंतर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाय। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने तथ्य पर बल दिया जाय। इस अवसर पर जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम सभाओं में परंपरागत तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाय कर प्रार्थना सभा के पाश्चात् हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैग लाइन वाले पोस्टर, बैनर व झंडे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय और अमृत सरोवरों पर महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा माल्यार्पण किया जाय।

उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में प्रोटोकॉल के अनुसार झंडा फहराया जाए। नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों व चिकित्सालयों में साफ सफाई की जाय। स्वास्थ्य अभियान के तहत श्रमदान कर साफ सफाई की जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में संविधान के संबंध में गोष्ठी व निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व लेखपाल की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी, सदर, बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By