उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्कूल वाहन की टक्कर से मासूम बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेवलापुर के महेन्द्र यादव की दो वर्षीय पुत्री मान्शी अपने घर के पास रास्ते में खेल रही थी। शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे तेजी से आ रही स्कूल की मैजिक ने बालिका को टक्कर मार दिया। घटना में बालिका की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वाहन को घेर लिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मैजिक को कब्जे में लेकर उसे थाने में खड़ा कराया है। मैजिक में नौ बच्चे सवार थे। जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैजिक हुसैनगंज कस्बा के सरस्वती शिशु मन्दिर की बताई जा रही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की माँ सविता का रो-रोकर बुरा हाल रहा। रावेंद्र, सरवन, अभिषेक तथा आर्यन चार भाई व तीन बहनों में मृतक सबसे छोटी थी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना करने वाले मैजिक के सभी कागजात दुरुस्त पाये गयें हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By