उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर क्षेत्र के पहरवापुर गांव के समीप दो बाइक की ज़ोरदार भिडन्त हो गई। जिसमे एक बाइक में सवार पिता पुत्री सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव के समीप शुक्रवार को दिन में करीब 3:00 बजे दो बाइको की जोरदार भिडन्त हो गई। दुर्घटना में एक बाइक में सवार शिवराम उम्र 60 वर्ष उनकी पुत्री गायत्री देवी उम्र 19 वर्ष तथा अमन उम्र 16 वर्ष पुत्र जगरूप तीनों निवासी मकुआ खेड़ा थाना औंग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से बिंदकी सीएचसी पहुँचाया गया। जिसमें शिवराम तथा अमन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में गायत्री देवी ने बताया कि वह अपने पिता तथा अपने भतीजे अमन के साथ बिंदकी तहसील काम से आई थी। इसके बाद वापस अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दूसरे बाइक सवारने तेज टक्कर मार दिया जिससे हम तीनों लोग घायल हो गए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
