उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल तीन वर्षों से लगातार एक -दूसरे से प्रेम कर रहे थे। जब युवती के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुईं तो युवती के पिता ने गावं के लोगों से सलाह मशविरा लिया गया। गाँव के लोगों की सलाह के अनुसार गत दिनों पहले परिजनों ने प्रेमी युगल की वकील के द्वारा कोर्ट मैरिज करवा दिया गया। थारियावं थाना हसवा चौकी क्षेत्र के अब्दुल्लापुर घूरी मजरें कमालपुर गाँव निवासी 22 वर्षीय रामा देवी पुत्री नोखेलाल लोधी एवं गाँव के ही 25 वर्षीय संतोष कुमार लोधी पुत्र ओम प्रकाश एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे। जब परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वकील के माध्यम से दोनों प्रेमी युगल की 18 सितंबर 2025 को कोर्ट मैरिज हो गया। इसके अलावा प्रेमी युगल ने हसवा पुलिस चौकी परिसर में स्थिति हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल शादी करने के लिए पहूंचे। हसवा चौकी इंचार्ज से हनुमान मंदिर में शादी करने के लिए अनुमति मांगी ली। इस मौके पर हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने प्रेमी युगल के परिजनों को बुलाया गया। जब गाँव के लोगों को हसवा चौकी परिसर में हनुमान मंदिर में शादी होने की जानकारी हुई तो गाँव खुशियों की लहर दौड़ गई । प्रेमी युगल एक ही गाँव के रहने वाले है। गाँव से एक दर्जन अधिक लोग हसवा चौकी परिसर में मौजूद हुए। हनुमान जी समक्ष प्रेमी संतोष कुमार लोधी ने प्रेमिका रामादेवी के माथें पर तीन बार सिंदूर भर कर एक दूसरे के जीवन भर रहने की कसम खाई। इसके अलावा हनुमान जी समक्ष प्रेमिका ने अपने प्रेमी पति संतोष कुमार को फूलों की माला पहना कर खुशियों का इज़हार किया। इस शुभ शादी के दौरान दोनों पक्षों के परिजनों ने फूलों की वर्षा करते हुए प्रेमी युगल को आशीर्वाद दिया। युवती की माँ प्रेमा देवी ने बताया कि गाँव के ही युवक संतोष कुमार लोधी पुत्र ओम प्रकाश से मेरी पुत्री रामा देवी कई सालों से गुपचुप तरीके से दोनों लोधी का प्रेम चल रहा था। जब लोगों को जानकारी हुई तो गाँव के लोगों से सलाह लिया गया। लोगों ने कहा कि एक ही बिरादरी के लोग है तो पुत्री की शादी कर दीजिए। तभी वकील के माध्यम से 18 सितम्बर 2025 को फतेहपुर में कोर्ट मैरिज हो गया। और आज शनिवार को हसवा पुलिस चौकी परिसर में हनुमान मंदिर में हनुमान जी समक्ष पुत्री रामा देवी और प्रेमी संतोष कुमार के साथ शादी हो गई।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान गोरेलाल लोधी, धर्म राज, मो. इरशाद, खुरशीद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
