उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि 22.09.2025 से अगले 30 दिवस तक मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत महिलाओं को हल्के दो पहिया / चार पहिया वाहन तथा व्यवसायिक वाहन चलाये जाने हेतु लाइसेंस निर्गत किये जाने के लिये विशेष सुविधा प्रदान करते हुये दिनांक 03.10.2025, 04.10.2025 तथा 06.10.2025 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) फतेहपुर कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं को व्यवसायिक वाहन चलाये जाने के लिये ड्राइविंग प्रशिक्षण जनपद में संचालित प्राईवेट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों द्वारा रियायती दरों पर दिया जायेगा। शिविर के दौरान सभी महिलाओं को वाहन चालन संबंधी जानकारियों तथा सड़क सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया जायेगा। कार्यालय में मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत लाइसेंस सुविधा हेतु महिला हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था रहेगी। अतः सभी जनपदवासी महिलाओं से अपील की जाती है कि निर्धारित दिवसों पर आयोजित शिविर में प्रतिभाग कर लाइसेंस की सुविधा प्राप्त करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By