उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भादर गाँव में बीती देर शाम संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार भादर गांव निवासी अंबेश की 19 वर्षीय पत्नी कल्पना की बीती देर शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे परिजन इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता जयचन्द्र ने बताया कि उसकी पुत्री अंबेश के साथ 11 मार्च 2025 को भागकर शादी कर ली थी। कल उसकी किन हालातों में मौत हुई है। इसकी जानकारी उनको नहीं है। जबकि अंबेश के परिजनों का कहना है कि दो माह से बीमार चल रही थी। कल अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
