उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आगामी 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव को लेकर विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने रविवार को तहसील के सभागार कक्ष में अधिकारियों तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें दशहरा महोत्सव की तैयारी को लेकर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याएं हल की जैन दशहरा महोत्सव में किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। खासकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर हाल में विद्युत आपूर्ति सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग से बात हुई है सभी रोडो में मरम्मत की जा रही है ताकि मेल आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। बिंदकी कस्बे के तहसील के सभागार कक्ष में रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी प्रगति यादव, तहसीलदार बिंदकी अचिलेश कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार रचना यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक वृंदावन राय के अलावा नगर पालिका तथा विद्युत विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह परिहार, संरक्षक मंडल के अनिल गुप्ता चार्ली सहित रामलीला कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले दशहरा महोत्सव की तैयारी तथा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह परिहार नाम बताया कि दशहरा महोत्सव की भव्यता को देखते हुए बिजली की नियमित और ठीक ढंग से आपूर्ति जरूरीहै। उन्होंने मेला के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग किया। ताकि दशहरा महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने मेले में होने वाली भीड़ को देखते हुए बिंदकी को आने वाले सभी मुख्य मार्गो को ठीक करने की मांग किया। जहां भी गड्ढे हैं उनको भरने की मांग कीगई। यह भी मांग की गई की भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से नगर के अंदर बंद कर दिया जाए इसके लिए जय गुरुदेव मंदिर के निकट तिराहे में, कुंवरपुर रोड बायपास चौराहा तथा मां ज्वाला देवी मंदिर के पास बाइपास तिराहे में पुलिस की व्यवस्था की जाए ताकि नगर के अंदर वाहन ना जा सके। यह भी बताया गया कि 30 सितंबर को अहंकारी रावण का विशाल पुतला रामलीला मैदान में खड़ा हो जाएगा जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड तैनात की जाए। इस मौके पर विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाए दशहरा महोत्सव में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आने पाए। विद्युत विभाग के एसडीओ विजय कुमार, अवार अभियंता आफताब आलम, नगर पालिका के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता योगेश गुप्ता, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर फायर स्टेशन अधीक्षक के अलावा श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री प्रतीक शुक्ला उर्फ विभू, मंत्री आशीष तिवारी शुक्ला, नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन प्रतिनिधि काजू साहू, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर के अलावा अतुल द्विवेदी राहुल सिंह आदर्श सिंह चौहान वीरेंद्र गुप्ता अंकित मिश्रा वेदु गुप्ता मोना ओमर शिवम गुप्ता गिरीश पांडे उदय कुमार उर्फ छोटू रजत अग्रवाल
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By