उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बेनू गांव में बिजली के शॉट सर्किट के चलते बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते घर में आग लग गई और घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी की जल कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेनू गांव निवासी रामबाबू (45) व उनकी पत्नी तारावती (42) रविवार की रात दरवाजा बंद कर घर के रोजाना की तरह सो गए। मध्य रात्रि के करीब बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसकी लपटों घिरे दंपति की जल कर मौत हो गई। इस बीच करीब तीन बजे एक पड़ोसी की नींद खुली तो आग देख उसने शोर मचा कर मोहल्ले के लोगों को जगाया, लेकिन आग का तांडव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई, तब जाकर आग में काबू पाया जा सका।
प्रभारी निरीक्षक ललौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में करीब चार बजे ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर वह स्वयं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह घर के अंदर पहुंचे। जहां पति-पत्नी दोनों जल कर दम तोड़ चुके थे। उन्होंने बताया कि किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया और विधिक कार्यवाई करते उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता सकेगा। घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
