उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाने व इन्टेलीजेन्स विंग टीम की संयुक्त टीम द्वारा 02 शातिर गांजा तस्करों को 10 किलोग्राम गांजा परिवहन कर ले जाते समय मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत थाना औंग व इन्टेलीजेन्स विंग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29 सितम्बर को थाना औंग क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की सघन चेकिंग दौरान पल्सर मोटर साइकिल संख्या UP71AW8178 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों क्रमशः 01. मनोज कुमार पुत्र स्व0 शिव नारायण निवासी दरियापुर थाना हथगाव उम्र 27 वर्ष 02. आदर्श सिंह उर्फ गोरे पुत्र बद्री सिंह निवासी खेसहन थाना गाजीपुर उम्र 21 वर्ष को एक प्लास्टिक की बोरी में पांच पैकट में कुल 10 किलोग्राम नाजायज गांजा परिवहन कर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना औंग पर मु0अ0सं0 109/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई कर आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By