उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे, बच्चों ने अपने मॉडल के बारे में बताया। उन्होने बच्चों द्वारा लगाये गये विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की सराहना की तथा कहा कि जो बच्चे सोलर एनर्जी के मॉडल बनाये है ऐसे बच्चों को सोलर एनर्जी प्लान्ट पर ले जाकर दिखायें।
सरकारी विद्यालय के अध्यापक योग्य होते है उन्ही की योग्यता का यह प्रदर्शनी है। बच्चे तो कच्ची मिट्टी के घड़े होते है इन्हें जैसे चाहे वैसे ढाल सकते है। उन्होने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अपने आविष्कारों के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 03 अध्यापकों क्रमशः सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मनुहार उमेश कुमार गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर श्याम प्रकाश मौर्य व उच्च प्राथमिक विद्यालय मरूआन रश्मि मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, प्राचार्य डायट हृदय राम आजाद ने अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की सराहना की। इस दौरान समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, मंजू, धर्मेन्द्र ओझा, प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।