उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की मानिकपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बभनपुर मोहल्ला स्थित इमाम चौक की जमीन पर पड़ोसी के द्वारा अवैध कब्जे को लेकर मामला गरमा गया है।
साथ विरोध के स्वर और तेज हो गए है। मंगलवार को एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी मौका मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने अवैध कब्जा धारक हमीदा बानो पत्नी फिराक अहमद से कब्जे वाली जमीन का रिकॉर्ड मांगा
अवैध कब्जे धारक अपने पक्ष में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी, इस दौरान मोहल्ला के लोगों ने हमीदा बानो के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी किया।
इमाम चौक के पास बाउंड्री बनाकर जमीन को कब्जे में ले लेने के विरोध में लोगों कां गुस्सा भड़क गया एसडीएम के सामने ही खरी खोटी सुनाई। इमाम चौक से मिला कर दिवार खड़ी कर ली है।
जिससे परिक्रमा नहीं हो पा रही है, अवैध कब्जे को तत्काल गिराने की स्थानी लोगो ने मांग की है।
इस मौके पर चेयरमैन अबू जैद गुड्डू, ईओ एस के रघुवंशी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।