उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज पूर्वी केबिन के समीप एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त किया। जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज पूर्वी केबिन के समीप एक महिला ट्रेन से कट गई। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों को जब एक महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी हुई तो वह मर्चरी हाउस पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त गुड़िया देवी पत्नी भईयालाल (45) निवासी टिकुरी खागा के रूप में करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व गुड़िया अपनी पुत्री की ससुराल इस्कुरी गांव गई थी। जब वह वापस आ रही थी इसी बीच यह हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By