उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रसौली मजरे विजईपुर गांव के समीप अचानक मधु मक्खियो ने युवक पर हमला बोल दिया। जिससे युवक ने फोन कर घटना की सूचना अपने परिजनों को दिया तो मौके पर पहुंचे परिजन मधुमक्खियो के चंगुल से छुड़ाकर उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जाए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। वही पीड़ित व उसके पिता से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसौली मजरे विजईपुर गाँव निवासी भुल्लु का 28 वर्षीय पुत्र नारायन घर से किसी काम के लिए निकला था।

जब वह गांव के बाहर पहुंचा तभी मधुमक्खियो के झुंड ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। बचाव के लिए वह इधर-उधर भगते हुए फोन कर घटना की सूचना अपने परिजनों को दिया। तुरंत परिजन ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो वह धान के खेत में मधु मक्खियो से ढका हुआ मिला आग जलाकर मधु मक्खियो के चंगू से छुड़ाकर उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By