उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हड़िहा पलनहा गांव के समीप मूर्ति विसर्जन में शामिल होने गए बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करते हुए दूसरे को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड गडरियन का पुरवा के समीप काशीराम कॉलोनी निवासी मेवा लाल का 23 वर्षीय पुत्र रानू व गांव निवासी 25 वर्षीय विनय दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मूर्ति विसर्जन में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा घाट गए थे। तभी थाना क्षेत्र के हड़िहा पलनहा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दिया।

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत रानू को मृत घोषित करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा कर विनय को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घटना करने वाले ट्रैक्टर व उसके चालक को पुलिस द्वारा छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के सामने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को पुलिस हिरासत में लिए जाने की बात कहते हुए लोगो को शांत कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By