उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव में शुक्रवार की सुबह तालाब में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव निवासी 58 वर्षीय नरोत्तम सिंह पिछले करीब तीन दिनो से लापता था। परिजन लापता अधेड़ की तलाश में खोजबीन कर रहे थे। दो दिन बीतने के बाद भी लापता नरोत्तम सिंह का कोई सुराग नहीं मिल सका। तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह गांव में स्थित एक तालाब में उतराता हुआ देखा गया।
तालाब में शव उतराता देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। जिसके के शव की शिनाख्त रानीपुर बहेरा गांव गांव निवासी नरोत्तम सिंह के रूप में हुई। थोड़ी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि अधेड़ काफी दिनों से बीमार रहता था। काफी इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था। बीमारी की वजह से अधेड़ परेशान रहता था हो सकता है इसी की वजह से युवक ने तालाब में डूबकर जान दे दी हो। वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय व नायब तहसीलदार ने भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
