उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के भुइंयारानी घाट पर रिंद नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। मांझेपुर उमरिहा निवासी शनी पुत्र रामशंकर सोनकर उम्र लगभग 17 वर्ष बताया जा रहा है। जो विसर्जन के लिए घाट पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान शनी अचानक नदी की गहराई में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 112 की टीम पहुंची, जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। दूसरी ओर विसर्जन में शामिल अन्य लोग युवक के डूबने के बाद वहां से चले गए, जबकि मृतक का भाई मौके पर ही अपने भाई को बचाने के लिए मदद को चिल्लाता रहा, परंतु किसी ने उसकी मदद नहीं की। बताते है कि तीन लोग साथ ही नहा रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से तीनों लोग डूबने लगे जबकि नीलेश पुत्र शिवकुमार किसी तरह तैर कर खुद की जान बचाई तो वही शिवा निवासी उमरिहा को लोगो ने सूझ बुझ से बाहर निकाला तो शनी को बचाने में नाकाम रहे। अधिक गहराई में जाने की वजह से तीसरे युवक को साथ में आए लोग छोड़ कर मौके से चले गए। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है अब तक राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाया है। युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था वहीं छोटी बहन दस वर्षीय प्रियांशी व युवक की मां रीना देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार सुशील सिंह, व राजस्व निरीक्षक चंद्र किशोर पांडे,सहित क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेशदीप मौके पर मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By