उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान वृद्ध सहित तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के पमरौली गांव निवासी भोले गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र राहुल बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जब वह पीरनपुर के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ही पीरनपुर मुहल्ला निवासी एमएलए का 32 वर्षीय पुत्र रामानंद बाइक लेकर अस्पताल आ रहा था। जब वह शहर के जीटी रोड बड़े शिवाला के निकट पहुंचा तभी रोडवेज बस की टक्कर से घायल हो गया। जबकि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी वृद्ध धर्मेंद्र जंगल से घर आ रहा था। तभी बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने राहुल की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By