उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एग्रीस्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर) योजनांतर्गत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के संबंध में आज दिनांक 16.01.2026 को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त 13 विकास खण्डों में फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने और इसके लाभ की जानकारी देने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई । प्रचार वाहन दिनांक 16.01.2026 से 10.02.2026 तक प्रतिदिन समस्त विकास खंडों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करते हुए जनपद के कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिन कृषकों ने अभी तक अपनी फार्मर आईडी नहीं बनवाई है तो यह उनके लिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है। फार्मर आईडी नहीं होने से कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। फार्मर आईडी नहीं होने के नुकसान, 1.पीएम किसान सम्मान निधि योजना आपको इस योजना के तहत मिलने वाली किश्त प्राप्त नहीं होगी।, 2.कृषि विभाग की अन्य योजना जैसे कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान एवं खाद बीज पर अनुदान का लाभ प्राप्त नही होगा।, 3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल खराब होने पर आपको मुआवजा नहीं मिलेगा।, 4. न्यूनतम समर्थन मूल्य आपकी फसलों की आसान बिक्री नहीं हो पाएगी।, 5. कृषि अनुदान और सहायता आपको सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा, जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड।, 6.मिट्टी और फसल परामर्श सेवाएं आपको इन सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा।, 7.भविष्य की जन कल्याणकारी योजनाएं आपको भविष्य में लागू होने वाली योजनाओं और सेवाओं का लाभनहीं मिलेगा।, फार्मर आईडी बनवाने के लाभ, 1. किसान को पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध रूप से लाभ प्राप्त हो रहेगा।, 2. विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त होता रहेगा।, 3. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में सरलीकरण हो सकेगा।, 4. फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा प्राप्त करने की सुतिध होगी।,।फार्मर रजिस्ट्री कैसे करायेः कृषक फार्मर रजिस्ट्री हेतु आवश्यक दस्तावोज (आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर) के साथ जनदीकी जनसेवा केन्द्र/सहायक ऐप/सेल्फ ऐप/कृषि विभाग/राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते है। किसी भी प्रकार की असुविधा/समस्या होने पर हेल्पडेस्क फॉर्मर रजिस्ट्री, फतेहपुर 7839882347 पर सम्पर्क करें। जनपद फतेहपुर में 371253 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की जानी है जिसके सापेक्ष 256000 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनाई जा चुकी है शेष 115000 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनना शेष है। प्रचार वाहन कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसार करते हुए कृषकों को जागरूक करेंगे। हरी झंडी दिखाते समय रंजीत चौरसिया, कृषि रक्षा अधिकारी, अशोक यादव, सहायक विकास अधिकारी, दयानंद, विषय वस्तु विशेषज्ञ, सदर, प्रवीण विषय वस्तु विशेषज्ञ बिन्दकी एवं अन्य कार्मिक एवं कृषकगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share