उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि जल निगम के माध्यम से गांव क्षेत्र में बनाई जा रही पानी की टंकियां का काम अधूरा पड़ा हुआ है पाइपलाइन डालने को लेकर खोदे गए रास्ते अधूरे पड़े हैं जगह-जगह गड्ढे हैं दुर्घटनाएं होती रहती है। इस बार पूरे वर्ष खाद का संकट रहा किसान परेशान है। किसानो की फसल आवारा मवेशी चर रहे हैं। सभी समस्याएं हल करने की मांग की गई। बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। बैठक में अधिकांश गांव में पड़ी अधूरी बनी पानी की टंकियां तथा किसानों को यूरिया खाद न मिलने पर जमकर नाराजगी जताई गई। यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश गांव में जल निगम से बनाई जा रही पानी की टंकी अधूरी पड़ी है पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए रास्तों में गड्ढे हैं चलना मुश्किल है छोटे बच्चों की स्कूल की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी गांव की पानी की टंकियां जल्द बनवा जाए तथा रास्तों को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे समय किसान खाद की समस्या को लेकर परेशान रहा वर्तमान में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद दी जाए। उन्होंने कहा कि आवारा मवेशी फसलों का नुकसान कर रहे हैं अतः आवारा मवेशियों को गौशाला भेजा जाए। इस मौके पर तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बहुत अधिक बिजली बिल आ रहे हैं अतः स्मार्ट मीटरो को हटाकर पुराने देशी मीटर लगाए जाएं। यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो यूनियन सड़कों पर उतरकर आंदोलन काम करने का काम करेगा। बैठक में नायब तहसीलदार रचना यादव पहुंची और यूनियन की समस्याएं सुनकर हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन की नेत्री राजकुमारी देवी, गुड़िया देवी रिंकी देवी कैलाश इंद्रपाल बराती लाल अनीता देवी राम कुमारी ननकी देवी देशराज ज्ञानेंद्र रन्नो देवी रामबाबू रामकिशोर शुभम सुशीला देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share