उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के गाजीपुर मार्ग पर स्थित बेसंडी गाँव की मोड़ के समीप दो बाइको की ज़ोरदार भिडन्त हो गई। दोनो बाइको में सवार सड़क पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के कोर्रा थाना क्षेत्र के करहल गाँव निवासी स्व. सुंदर लाल की 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी उसका 35 वर्षीय पुत्र श्यामू व असोथर थाना क्षेत्र के राधा नगर थाना क्षेत्र के खुशवंत राय नगर निवासी कैलाश चंद्र तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र तिवारी यह लोग असोथर से अपने परिजनों से मिलने फतेहपुर जा रहे थे।
जब इनकी बाइक गाजीपुर असोथर मार्ग पर बेसंडी गाँव की मोड़ पर पहुंची। तभी दूसरी बाइक पर असोथर थाना क्षेत्र के बेरुई गाँव निवासी चंदन सिंह का 24 वर्षीय पुत्र कुलदीप सिंह और जनक सिंह उर्फ गुलाब सिंह का 35 वर्षीय पुत्र धनराज सिंह जो गाजीपुर से असोथर की ओर जा रहे थे तभी दोनो बाइको की जोरदार भिडन्त हो गई।
जिसमें सभी घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर सीएससी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
