उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मोहम्मद लिखा बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। वही बकरीद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज में तैयारियां जोरों पर हैं बकरों की खरीद-फरोख्त को लेकर भी मुस्लिम समाज के लोग खासे से उत्साहित हैं। सहारनपुर के शेखपुरा कदीम निवासी नसीम और छोटा के पास एक ऐसा बकरा है जिस पर मोहम्मद लिखे होने का दावा किया जा रहा है। जिसको जिसको देखने के लिए दूरदराज से लोग नसीम के घर शेखपुरा कदीम आ रहे हैं। नसीम का कहना है कि यह बकरा मैंने 3 महीने पहले लिया था। यह बकरा अनमोल है। नसीम बकरों की खरीद-फरोख्त का काम करते है नसीम का कहना है कि इस पर मोहम्मद का नाम लिखा है। वह इस बकरे को बेचने के लिए लाए हैं। और जिसकी किस्मत का होगा वह इस बकरे को ले जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के मौलवियों से भी इसकी तफ्तीश कराई है। उन्होंने भी इस पर मोहम्मद लिखा होने का दावा किया है।

By

Share
Share