उत्तर प्रदेश झांसी जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट के बाहर स्थित एक विवाह घर में चल रही शादी समारोह के दौरान छेड़खानी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस के सामने भी लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू थे लेकिन किसी तरह पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई। बारात में आई महिलाओं का आरोप है कि दूल्हा छोड़कर सब के साथ मारपीट की गई है।

बीती रात झांसी के उन्नाव गेट बाहर विवाह घर में शादी समारोह चल रहा था तभी कुर्सी पर बैठी लड़की को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते लात घूंसों के साथ साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। बारातियों को पिटता देख महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी आनन-फानन में पुलिस विवाहघर में पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद विवाह घर में चल रहे विवाद को शांत कराया और कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई । बारात में आई सोनिया ने बताया कि हम लोग खाना खाकर बैठे थे तभी वहां खड़े कुछ युबकों ने हमारी लड़की से गंदी गंदी बात करते हुए फवतियाँ कसने लगे और जिस कुर्सी पर लड़की बैठी थी वह कुर्सी छीन ली लड़की के गिर जाने के बाद लड़ाई आगे बढ़ गई और एक दूसरे में मारपीट होने लगी लड़की पक्ष की ओर से 100 लोग आ गए और मारपीट करना शुरू कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले लोग भाग गए, दूल्हा छोड़कर पूरी बरात की पिटाई की गई।

By